Blog

प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मूर्ति हॉस्पिटल में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई व लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया

प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मूर्ति हॉस्पिटल में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई व लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया

फ़िरोज़ मलिक 

बुलंदशहर । खुर्जा नवदुर्गा शक्ति मंदिर मार्ग स्थित तिलक पार्क के सामने मूर्ति हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निःशुल्क कैंप लगाकर मरीजों की जांचे की गई व बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान डॉक्टरो ने बताया कि हमारे पास टीवी,एचआईवी, डायबिटीज, आदि जांच निःशुल्क की जा रही है बताया कि एकीकृत नि:क्षय दिवस पर सरकारी अस्पतालों में प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सेवाएं इस प्रकार हैं जहां टीवी रोगियों की पहचान कर आधुनिक एवं संपूर्ण उपचार ,एचआईवी एवं डायबिटीज का प्रशिक्षण, आवश्यक जांच एवं समुचित उपचार ,पोषण हेतु प्रतिमाह ₹500 का आर्थिक लाभ, क्षय रोग (टीवी ),कुष्ठ फाइलेरिया, काला-जार रोगियों की पहचान कर परामर्श में उपचार की सुविधा दी जाती है मूर्ति हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर जे.पी.एस बल्ली जी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीवी या अन्य किसी भी बीमारी का उपचार समय पर न होने पर जानलेवा भी हो सकता है लगातार दो हफ्ते खांसी व बुखार रहना, रात में पसीना आना, भूख ना लगना, वजन में लगातार गिरावट यह सब टीवी या किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं

इसलिए समय पर जांच करा कर बीमारी का उपचार कराया जा सकता है हमारा पूरा प्रयास रहता है की मरीज के उपचार के लिए जो भी संभव मदद दी जा सकती है वह दी जाए साथ ही डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार व ललित शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जो भी जांच की जा रही है इन जांचों की अगर हम बात करें तो यह लगभग 2500 से ₹3000 की जाती हैं लेकिन सरकार की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान में यह सभी जांच निःशुल्क हैं इसलिए समय से जांच करा कर उपचार कराएं आप भी सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें यह भी बताया कि अगले कैंप का आयोजन 25 अप्रैल 2025 को मूर्ति हॉस्पिटल पर किया जाएगा और यह जांचे मुर्ति हस्पीटल के सहयोग से मुफ्त प्राप्त कि जा सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us