जिलाधिकारी ने 30 खेल प्रशिक्षुओं को खेल अभ्यास हेतु किट प्रदान की
जिलाधिकारी ने 30 खेल प्रशिक्षुओं को खेल अभ्यास हेतु किट प्रदान की

बुलन्दशहर (ज़ुबैर शाद)
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार खेलो इन्डिया योजनार्न्गत भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के समन्वय से जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम आवास विकास टाण्डा में सचांलित खेलो इन्डिया बाक्सिंग सेन्टर प्रशिक्षण शिविर के 30 खेल प्रशिक्षुओं जिनमें 20 बालक एवं 10 बालिका सम्मिलत हैं। आज कलक्टै्ट परिसर में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्धारा खेल अभ्यास हेतू खेल किट प्रदान की गयी। जिसमें (1 सैट ट्रेक शूट,1जोड़ा जूता, 2 सैट टी-शर्ट एवं नेकर तथा 2 जोड़ा मौज़े सम्मिलत हैं)। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द प्रकाश सिंह द्धारा सभी उपस्थित खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित होकर लगनशीलता के साथ खेल अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार उपस्थित रहे।