Blog
जिलाधिकारी और एसएसपी ने पहासू में आयोजित होने वाली रामलीला स्थल का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी और एसएसपी ने पहासू में आयोजित होने वाली रामलीला स्थल का निरीक्षण किया
- श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए
जिलाधिकारी और एसएसपी ने पहासू में आयोजित होने वाली रामलीला स्थल का निरीक्षण किया
बुलंदशहर (ज़ुबैर शाद)
रामनवमी एवं दशहरा पर्व को सकुशल,शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिकोण से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने पहासू कस्बे में आयोजित होने वाली रामलीला के संबंध में स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। रामलीला समिति के सदस्यों से वार्ता के दौरान आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि रामलीला का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से कराया जाए। सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराऐं। सीसी टीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, साफ़ सफ़ाई, पेयजल आदि व्यवस्था भी कराऐं। रावण दहन स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि रावण के पुतले की ऊंचाई निर्धारित मानकों के अनुसार रखें। मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाऐं, साथ ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाए।
इसके उपरांत गांव चोंढेरा में माता के मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निर्देशित किया गया कि साफ़ सफ़ाई, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था को सुनिचित रखा जाए। साफ़ सफ़ाई के उपरांत कूड़े का उठान कराऐं और डस्टबिन भी रखे जाऐं।
वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थल पर वाहनों को खड़ा कराया जाए। श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी शिकारपुर दीपक पाल, सीओ डिबाई विकास प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहे।
- I