उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत विकास कार्य का शिलान्यास।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इक़बाल सैफी
सिकन्द्राबाद – आज शुक्रवार को विधानसभा सिकंदराबाद के ग्राम जैतपुर में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत विकास कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में विकास कार्य का शिलान्यास किया गया है, इस योजना के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्य जैसे विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय, कुर्सी-मेज़ जैसी मूलभूत सुविधाएं, स्मार्ट कक्षाएं, खेल के मैदान, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब,आर्ट रूम आदि इस योजना के तहत स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर गोल्डी बंसल, रविन्द्र सिंह, ललित भाटी मंडल अध्यक्ष भाजपा ककोड़, सुभाष भाटी पूर्व मंडल अध्यक्ष, गजराज सिंह प्रधान जैतपुर, थान सिंह मास्टर, महेश शर्मा, अरुण प्रजापति, धर्मेन्द्र भाटी, सनी ठाकुर आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।