संत शिरोमणि रविदास जी के कर्म कमलों पर चलने से होगा जीवन का उद्धार ,समाज का भी होगा कल्याण-रंजना सिंह गौतम समाजसेविका
संत शिरोमणि रविदास जी के कर्म कमलों पर चलने से होगा जीवन का उद्धार ,समाज का भी होगा कल्याण-रंजना सिंह गौतम समाजसेविका

फ़िरोज़ मलिक
बुलंदशहर ।नगर के सिटी स्टेशन मार्ग स्थित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर में संत रविदास जी की जयंती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेविका रंजना सिंह गौतम और उनके पति रेल डीआईजी शशि गौतम ने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही कहा की हमे संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की 648 वें पवन प्रकट दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है मैं यहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से कहना चाहती हूं की हमें भी संत रविदास जी की कर्म- कमलों पर चलना चाहिए सामाज हित के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का वंदन अभिनंदन करते हुए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश भागमल गौतम ने किया कहा कि संत रविदास जी ने समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर कैलाश भागमल गौतम,सचिन प्रधान ,आकाश आम्बेडकर, नवीन अम्बेडकर, राम अवतार पाटिल, डॉ के पी सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।