
कासिम अहमद
औरंगाबाद। क्षेत्र के एक गांव में पशुओं का गोबर डालने जा रही युवती को बिटोरे में खींचकर गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। सौर सुनकर मौके पर पहुंचे युवती की माँ ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
एक गांव निवासी युवती पशुओं का गोबर डालने जा रही थी। इस दौरान ही गांव के युवक ने रास्ते में अकेली आते देख उसको बिटोरे में खींच लिया और छेड़छाड़ कर दी। युवती का सौर सुनकर उसकी माँ मौके पर पहुँच गई और छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युवक ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पीड़ित युवती ने अपने परिजनों के साथ थाना औरंगाबाद पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। युवती का आरोप है कि आरोपी पिछले काफी समय से उसको घर के बाहर आने जाने के दौरान कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। इसके बाद में आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दे दी। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। नामजद आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
……………………………………….