Blog

दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला

दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला

कासिम अहमद

बुलंदशहर : औरंगाबाद में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा औरंगाबाद के मोहल्ला पीर वाली गली निवासी जुगेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री उमा की शादी वर्ष 2021 में जनपद मेरठ की सैनिक विहार कॉलोनी निवासी प्रदीप पुत्र अरविंद के साथ की थी। शादी में विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक लगभग 15 लाख रुपए खर्च किया था। इसकी बावजूद भी विवाहिता के पति ससुर और जेठ अतिरिक्त दहेज में विवाहिता से कार की मांग करने लगे। कार की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। मामला यहां तक ही नहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे दहेज की मांग पर ही अडिग रहे। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता ने अपने मायके पहुंचकर घटना के विषय में परिजनों को अवगत कराया । इसके बाद पीड़िता थाना औरंगाबाद में रिपोर्ट लिखाने के लिए गई तो पुलिस ने एक नहीं सुनी। इसके बाद पीड़िता एसएसपी के समक्ष पेश होकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी श्लोक कुमार ने औरंगाबाद पुलिस को मामले की जांच कर तत्काल मुकदमा करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर औरंगाबाद पुलिस ने पीड़िता के पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी रिजुल् ने बताया कि विवाहिता के पति प्रदीप समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
…………………..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us