Blog
कड़ाके की ठंड के चलते समाजसेविका एडवोकेट रंजना सिंह ने जीता जनता का दिल, गरीबों को बांटे कंबल
कड़ाके की ठंड के चलते समाजसेविका एडवोकेट रंजना सिंह ने जीता जनता का दिल, गरीबों को बांटे कंबल
फिरोज मलिक
खुर्जा – बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेविका एडवोकेट रंजना सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में गरीबों की मसीहा हर समय बेसहारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाली एडवोकेट रंजना सिंह ने खुर्जा नगर के कुष्ट आश्रम,रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,अस्पताल रोड सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को पहुंचकर गरीब, बेसहारा, व मजदूर लोगों को अपने हाथों से कंबल, मूंगफली ,रेवड़ी ,गज्जक, स्टेशनरी का सामान आदि निःशुल्क वितरण किए!वहीं समाजसेविका एडवोकेट रंजना सिंह को गरीबों की दुआएँ मिल रहीं हैं!