Blog

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने मानवीय सेवाओं के समर्थन में ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर को भेंट की एम्बुलेन्स

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने मानवीय सेवाओं के समर्थन में ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर को भेंट की एम्बुलेन्स

इकबाल सैफी

नोएडा : 11 जनवरी, 2025: उत्तर भारत में स्वास्थ्यसेवाओं में अग्रणी यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स ने ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर को एम्बुलेन्स भेंट में देकर समाज कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। यह पहल समाज के वंचित वर्गों सहित सभी के लिए चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने की अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अस्पताल द्वारा भेंट की गई एम्बुलेन्स से जेल परिसर से एमरजेन्सी की स्थिति में मरीज़ों के लिए जल्द से जल्द ट्रांसपोर्ट को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इस पहल पर बात करते हुए श्री अमित सिंह, ग्रुप सीईओ, यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने कहा, ‘‘यथार्थ हॉस्पिटल्स में हम समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं। ज़िला कारागार को एम्बुलेन्स भेंट देकर हम मानवतावादी कार्यों का समर्थन देना चाहते हैं। इससे कैदियों को समय पर इलाज मिल सकेगा। यह स्वास्थ्यसेवाओं को समावेशी और सुलभ बनाने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में एक छोटा पर महतवपूर्ण कदम है।’

पुलिस अधिकारी, ज़िला जेल गौतम बुद्ध नगर ने कहा, ‘‘यथार्थ हॉस्पिटल्स द्वारा दी गई यह एम्बुलेन्स जेल में मेडिकल एमरजेन्सी के मामलों में कारगर साबित होगी, इससे ज़रूरत पड़ने पर कैदियों को जल्द से जल्द इलाज मिल सकेगा। एमरजेन्सी के मामले में उन्हें सुरक्षा के साथ नज़दीकी अस्पताल तक पहुंचाना आसान हो जाएगा।’’ इस अवसर पर एआईजी धर्मेन्द्र सिंह, सुपरिन्टेंडेंट बृजेश कुमार, और जेलर संजय शाही एवं राजीव सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us