कासिम अहमद
औरंगाबाद। क्षेत्र के अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत गांव मूढ़ीबकापुर सचिवालय परिसर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी निरंजनलाल शर्मा व प्रधानाचार्य जेबी सिंह ने मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर समाजसेवी ने कहा कि चरित्र का पालन करने वाले ही छात्र छात्राएं आगे चलकर तरक्की करते हैं।
गांव मूढ़ीबकापुर सचिवालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ करते समाजसेवी निरंजनलाल शर्मा व प्रधानाचार्य जेबी सिंह ने कहा कि स्वयं सेवक और सेविकाओं को अनुशासन में रहकर ही आगे बढ़ना चाहिये। सभी छात्र छा़ाओं को अपने माता पिता द्वारा दी गई आज्ञा का पालन करना चाहिये और उनकी सदैव सेवा करनी चाहिये। छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिये। परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रमेश चंद पांडेय ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये रैली निकाली। रैली सचिवालय से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः सचिवालय पर ही आकर संपन्न हो गई। तीसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सेवा योजना अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों और स्वयं सेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में कल्पना, पारूल, शिवानी, निकिता, साक्षी, दीपशिखा, अनु सैनी, लवी, प्रशांत, प्रयांशु, दीपेश, दीपक आदि स्वयं सेवकों ने शिविर में भाग लिया।