Blog

जे एस पी जी कॉलेज के बैनर तले नव वर्ष के उपलक्ष में कवि सम्मेलन मुशायरा 4 को !

जे एस पी जी कॉलेज के बैनर तले नव वर्ष के उपलक्ष में कवि सम्मेलन मुशायरा 4 को !

मक़सूद जालिब – सिकंदराबाद

जतन स्वरूप पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के सौजन्य से नव वर्ष के आगमन पर शनिवार की शाम महफ़िले तहज़ीब ओ अदब के शीर्षक से गंगा जमुनी काव्य सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन राजमहल बैंक्वेट हाल में किया जायेगा।

कार्यक्रम के कन्वीनर मयंक सक्सैना ने बताया कि हिंदी उर्दू विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में अलीगढ़ से जॉनी फास्टर, कलीम समर, मुशर्रफ़ हुसैन महज़र, दौलत राम शर्मा, गाज़ियाबाद से अनिमेश शर्मा आतिश, राजीव कामिल, मेरठ से डाॅ यास्मीन मूमल, बुलंदशहर से डाॅ आलोक बेजान, संगीता अहलवत, ऐंन मीम कौसर, अक्षय प्रताप अक्षय तथा दिल्ली से सैयद अली अब्बास नौगांवी के अतिरिक्त स्थानीय शायर व कविगण अपना काव्य पाठ करेंगे।

कॉलेज के संरक्षक नितिन भटनागर ने हर ख़ास ओ आम से शिरकत की दरख्वास्त की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us