बलेनो कार मकान से टकराई दो पशुओं की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
बलेनो कार मकान से टकराई दो पशुओं की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
![](https://time24news.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250102-WA0006-780x470.jpg)
कासिम अहमद
औरंगाबाद। बुलंदशहर-गढ़-स्टेट हाईवे स्थित गांव ईस्माइला में बुधवार शाम औरंगाबाद की ओर से तेज गति से आ रही बलेनो कार हाईवे किनारे बने मकान में जा घुसी। मकान के बाहर खोर पर बंधे चारा खा रहे दो पशुओं की कार की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पीड़ित मकान स्वामी को आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईस्माइला निवासी किसान रमेश चंद पुत्र धर्म सिंह का मकान बुलंदशहर-गढ़-स्टेट हाईवे किनारे बना हुआ है। बुधवार की शाम औरंगाबाद की ओर से तेज गति से आ रही बलेनो कार संख्या यूपी 13 सी. के. 2536 बलेनो कार ने मकान में जोर दार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से मकान की दीवार गिर गई और खोर पर चारा खा रहे दो पशुओं की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार चालक समेत दो व्यक्ति मौके से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने का भी काफी प्रयास किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने कार चालक पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप लगाते हुए बुलंदशहर-गढ़-हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर औरंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस ने ग्रामीणों को कार चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया और जाम को खुलवा दिया। इस दौरान ही ग्रामीणों ने पीड़ित मकान स्वामी को सरकार से मुआवजा दिलाये जाने की मांग रखी। पीड़ित मकान स्वामी ने कार चालक के खिलाफ थाना औरंगाबाद में तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज का कहना है कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।