Blog
नगर पालिका में लगा दंत चिकित्सा शिवर, शिविर में 150 से अधिक दंत रोगियों का किया गया परीक्षण
नगर पालिका में लगा दंत चिकित्सा शिवर, शिविर में 150 से अधिक दंत रोगियों का किया गया परीक्षण

सिकंदराबाद – मक़सूद जालिब
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद प्रांगण में आई टी एस डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा के सौजन्य से निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन डॉक्टर अमित के नेतृत्व में किया गया । शिविर में 150 से अधिक महिला पुरुष व बच्चों ने अपने दाँत रोगों का निशुल्क चिकित्सीय परामर्श और दवाई प्राप्त कीं। शिविर में डाॅ कीर्ति, डाॅ लक्ष्यिका और डाॅ हार्दिकी आदि डॉक्टरों ने रोगियों के दंत रोगों का परीक्षण किया। इस अवसर पर अंकित, कृष्ण, राहुल और दीपक आदि का विशेष सहयोग रहा।