Blog

साहब समझौता न करने पर आरोपी दे रहे अंजाम भुगत लेने की धमकी, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

साहब समझौता न करने पर आरोपी दे रहे अंजाम भुगत लेने की धमकी, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट

बुलंदशहर : साहब समझौता न करने पर आरोपी अंजाम भुगत लेने की दे रहे हैं धमकी। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। यह गुहार पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई है। एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें की थाना शिकारपुर के मौहल्ला कौटकला निवासी पीड़ित शफदअर पुत्र अफसर अली ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया है कि प्रार्थी की बहन अन्जुम पुत्री अफसर ने अपने पति शबाब हैदर पुत्र अमीर हसन उर्फ छोटा सूफी निवासी गाँव चरौरा मुस्तफाबाद थाना औरंगाबाद समेत अन्य ससुरालजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मुकदमा वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने शिकायत में एसएसपी को बताया है कि उक्त आरोपित अल्ताफ पुत्र गफुर निवासी मोहल्ला सईदगढी थाना औरंगाबाद को बदमाश बताते हैं और अल्ताफ की लगातार धमकी देते हैं की अल्ताफ के पास बदमाशों का आना-जाना है। वह उच्च अधिकारियों से अल्ताफ की अच्छी साठ-गांठ है। आरोपित धमकी दे रहे हैं की मुकदमे में समझौता कर लो नही तो अंजाम भुगत लेना। जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है। पीड़ित परिवार ने उक्त लोगों से गंभीर वारदात की आशंका जताते हुए एसएसपी से गुहार लगाई है। एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना पुलिस को जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us