Blog
शारदा हॉस्पिटल नॉएडा का निशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन
250 रोगियों का निशुल्क स्वस्थ्य परिक्षण व दवा वितरण
सिकंद्राबाद (ज़ुबैर शाद)
शारदा हॉस्पिटल नॉएडा के सौजन्य से लगे निशुल्क चिकित्सीय शिविर में 250 रोगियों का स्वस्थ्य कर निशुल्क दवाएँ भी वितरित की गईं।
मौहल्ला छाँसियावाड़ा स्थित जनता आयुर्वेद केंद्र संस्थान पर शारदा हॉस्पिटल नॉएडा की डाॅ. अतिया महताब और डाॅ. शुभी के नेतृत्व में फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रोगों के 250 रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया गया और निशुल्क औषधि वितरण भी किया गई। इस अवसर पर डाॅ. सगीर अहमद सुब्हानी, डाॅ. आकिल व नर्सिंग स्टाफ़ अंकित ने पूर्ण सहयोग किया।