सिकंदराबाद विकास को लगेंगे पंख, मिलेगी जाम से राहत
9 करोड़ 61 लाख से होगा नगर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण

सिकंदराबाद – इक़बाल सैफी
नगर विधायक माननीय लक्ष्मी राज सिंह जी के अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग के राज्य सड़क निधि से आबादी मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शीघ्र शुरू होगा इससे नगर क्षेत्र वासियों को जाम से राहत मिलेगी। आबादी क्षेत्र के सड़क मार्ग, नेशनल हाईवे 91 / 34 सुखलालपुर चौक से लेकर दणकौर तिराहे होते हुए गुर्जर चौक तक 1 किलोमीटर से 5 किलोमीटर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से 9 करोड़ 61 लाख 46 हज़ार की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है । नगर क्षेत्र के निवासियों की पुरानी मांग थी कि नगर क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाए। माननीय विधायक श्री लक्ष्मी राज सिंह जी ने अपने तक प्रयास से नगर वासियों की इस मांग को शासन द्वारा पूरा कराने के लिए अथक प्रयास किया। नगर मार्ग का चोरी कारण सुदृढ़ीकरण होने से सिकंदराबाद के विकास को पंख लगेंगे और लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
इस संबंध में विधायक श्री लक्ष्मी राज सिंह जी से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय से भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों की मांग को उनके सामने रखा। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शासन द्वारा कुल धनराशि 9 करोड़ 61 लाख 46 हज़ार रुपए स्वीकृत किए। इस धनराशि की पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 87 लाख रुपए अवमुक्त कराये जा चुके हैं। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया उनका सपना और प्रयास नगर सिकंदराबाद को उत्तर प्रदेश का प्रथम नगर बनाने का है और इसके लिए वह नगर वासियों के सहयोग से यह कार्य पूरा करके ही दम लेंगे।