Blog

पुलिया टूटी देख भड़के एसडीएम, सभासद बोले कोई नही सुनता

पुलिया टूटी देख भड़के एसडीएम, सभासद बोले कोई नही सुनता

कासिम अहमद

औरंगाबाद। शिव कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम सदर नवीन कुमार शनिवार दोपहर प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के चौराहे पर पहुंचे। यहा उन्हें मंदिर जाने वाले रास्ते की पुलिया टूटी हुई मिली। इस पर एसडीएम सदर भड़क उठे। एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर से फोन पर टूटी हुई पुलिया की तत्काल मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिए। सूचना पर व्यापारी नेता शिवकुमार गुप्ता, सभासद रविंद्र सैनी और महेंद्र दिवाकर मौके पर पहुंचे। सभासदों का आरोप है कि कई बार टूटी पुलिया की शिकायत की गई है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कभी कभा इसकी। मरम्मत हो जाती है तो निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो जाता है और कुछ दिन बाद ही पुलिया जस की टस हो जाती है। बाद में एसडीएम प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में मंदिर में पहुंचे। यहां एसडीएम ने भगवान भोले की प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर मत्था टेका और मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री से जलाभिषेक के विषय में बातचीत की।मंदिर की साफ सफाई को लेकर नपा की टीम को सख्त निर्देश दिए। बाद में उन्होंने शिवभक्तो के ठहरने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया। एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर पंचायत को मंदिर परिसर में लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। उधर औरंगाबाद नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर का कहना है कि सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us