
कासिम अहमद
औरंगाबाद। शुक्रवार को बुलंदशहर-गढ़ हाईवे पर भीषण जाम लगने की खबर प्रमुखता से छपने के बाद शनिवार को एसडीएम सदर औरंगाबाद आ धमके। एसडीएम ने हाईवे के दोनो ओर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को पुलिस बल के साथ हटवा दिया। शनिवार की दोपहर एसडीएम सदर नवीन कुमार औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पंचायत के ईओ सेवाराम राजभर और औरंगाबाद थाने के कार्यवाहक एसओ मुनेंद्र शर्मा के साथ भारी पुलिस बल लेकर पवसरा तिराहे पर पहुंचे और यहां से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया।अतिक्रमण हटने की सूचना पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता अन्य व्यापारियों को लेकर मौके पर पहुंचे बुलंदशहर- औरंगाबाद- गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट के दोनो ओर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया।