Blog

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक

कासिम अहमद

औरंगाबाद। गुरुवार को थाना क्षेत्र के गाँव मूढी बकापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति को लेकर गोष्ठी हुई। गोष्ठी के दौरान एन्टी रोमियों स्क्वाड प्रभारी महिला उपनिरीक्षक खुशबू राजपूत ने बालिकाओं के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा की है। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तमाम हेल्पलाइन नंबर चलाए गए हैं। एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक खुशबू राजपूत ने कहा कि थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिस पर 24 घंटे महिला आरक्षी मौजूद रहती हैं। जहां महिलाएं जाकर अपनी समस्या निर्भिकता से बता सकती हैं। आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं किसी भी परेशानी को देखते हुए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद ले। तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी या छेड़खानी करने के साथ ही सोशल मीडिया पर परेशान करने आदि घटनाओं पर तत्काल 112 या 1090 पर फोन करें। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम सादा वर्दी में नगर व क्षेत्र में भ्रमण कर नजर रख रही है। इस मौके पर महिला आरक्षी अमरेश कुमारी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us