3 माह से लापता छोटे भाई को खोजने के लिए रोते-बिलखते हुए डीएम से लगायी गुहार
3 माह से लापता छोटे भाई को खोजने के लिए रोते-बिलखते हुए डीएम से लगायी गुहार
कासिम अहमद
औरंगाबाद – नगर निवासी एक युवक ने डीएम को लिखित पत्र देकर रोते-बिलखते हुए अपने लापता छोटे भाई को खोजने के लिए गुहार लगाई है। डीएम से गुहार के बाद थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के मौहल्ला छेपीबाड़ा निवासी आस मौहम्माद पुत्र जुम्मे खां ने डीएम को लिखित पत्र देते हुए बताया है कि वह तथा उसका छोटा भाई शोकीन पिछले करीब 20 से 25 वर्षों से थाना औरंगाबाद व कस्बा चौकी में अपनी सेवा देते आ रहे हैं। साहब मेरा छोटा भाई नगर की कस्बा पुलिस चौकी मे रह कर अपनी सेवा दे रहा था। लेकिन करीब 3 माह पहले चौकी से ही उसका भाई लापता हो गया। काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल सका। पीड़ित ने रोते-बिलखते हुए डीएम सीपी सिंह से कहा की हमारा एक-दूसरे के अलावा कोई नही है साहब हमारे माता-पिता भी नही हैं।पीड़ित ने थाना औरंगाबाद के लगातार चक्कर काटे लेकिन औरंगाबाद थाने में उसकी कोई सुनवाई नही हो सकी। इतना ही नही थाने में तैनात एक मुंशी ने पीड़ित के साथ बदसलूकी कर डाली। तहरीर देने के बाद भी केस दर्ज नही हो सका। हालांकि डीएम से गुहार के कुछ समय बाद ही औरंगाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कस्बा चौकी प्रभारी विनोद अहलावत ने बताया कि गुमसूदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।