Blog
गरीब, असहायों के बीच देर रात पहुंच कोतवाल व नायब तहसीलदार ने बांटे कंबल !
गरीब, असहायों के बीच देर रात पहुंच कोतवाल व नायब तहसीलदार ने बांटे कंबल !
कासिम अहमद – औरंगाबाद
अचानक ठंड में हुए इजाफा को देखते हुए सोमवार देर रात को कोतवाल नितीश भारद्वाज व नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने नगर का भ्रमण किया। वहां मौजूद गरीब, असहाय, निर्धन व दिव्यांग लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल दिया। कंबल पाने वाले गरीबों ने उनको दिल से दुआ दी। साथ ही कोतवाल नितीश भारद्वाज ने अन्य लोगों से भी गरीबों की मदद का आह्वान किया। तथा रात्रि में उन स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर ज़रूरत मंद लोग रहते है। ऐसे कई लोग थे जो लोग फुटपाथ पर सड़क किनारे समान बेचते है और वही पन्नियों के नीचे रहते है, कई झुग्गियाँ है जहां ज़रूरत मंद परिवार रह रहे है, कुछ बंजारे बस्ती के भी लोग है। कोतवाल नितीश भारद्वाज का कहना है कि ऐसे में लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।