Blog

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास के मामले में पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार !

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास के मामले में पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार !

कासिम अहमद

बुलंदशहर : औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली महिला को देख गांव का ही एक दबंग युवक घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि औरंगाबाद थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दिये जाने के बावजूद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
औरंगाबाद पवसरा मार्ग स्थित एक गांव निवासी युवक जयपुर में किसी कंपनी में नौकरी करता है। जबकि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव में रहती है। आरोप है कि गत 20 दिसंबर को गांव का ही एक युवक महिला को घर में अकेली देख उसके घर में घुस गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से थाने में तहरीर देने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपित को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोपित युवक ने पीड़ित महिला के साथ गाली गलौंच कर भुगतने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़िता ने 23 दिसंबर को बुलंदशहर एसएसपी और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us