परिषदीय ब्लॉक स्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास : एस डी एम संतोष कुमार
इकबाल सैफी
डिबाई। परिषदीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कुबेर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एस डी एम अनूपशहर संतोष कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। धैर्य और अनुशासन के गुणों के साथ साथ लक्ष्य को पाना और कभी न हारने की भावना का भी विकास होता है।
मंगलवार को डिबाई ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक प्रभू दयाल ने की तथा संचालन सुरेंद्र पाल व अन्जू धाकड़ मेम ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी ने माँ सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यापर्ण किया। बच्चों सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी परिषदीय विद्यालयों ने ये सिद्ध कर दिया कि उनके बच्चे किसी से कम नहीं हैं।
एस डी एम संतोष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर व फीता काट कर विधिवत खेलों का शुभारंभ किया तथा मशाल प्रज्ज्वलित की। उन्होंने 200 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को झंडी दिखाई। 50,100,200,400,600 मीटर दौड़, कबड्डी, खोखो, गोला फेंक, तश्तरी फेंक प्रतियोगिताओं में प्राथमिक व उच्च स्तर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम विनीत व सिमरन, 200 मीटर में प्रथम नज़र मौहम्मद व डॉली, 400 मीटर में प्रथम अनिल व निशा, 600 मीटर में प्रथम प्रियांशु व नंदनी , लंबी कूद में विशम्बर व निशा प्रथम, ऊँची कूद में शिव कुमार व लवी प्रथम रहे। गोला फेंक में प्रथम विनीत और लवी प्रथम रहे।
पुष्पेंद्र व निधि तश्तरी फेंक
कबड्डी में बालक वर्ग में घुसरानागेल तथा बालिका वर्ग में निवाडी खादर के बच्चे प्रथम रहे। खोखो में बालिका वर्ग में यू पी एस तलवार की बच्चियाँ प्रथम रहीं।
खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता सिंह जी ने विजेताओं को मेडल , ट्राफी और प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक एंव भावात्मक विकास होता।
कार्यक्रम को सिकंदराबाद शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र नागर, ज़िला व्यायाम शिक्षक हरकेश व महिला व्यायाम शिक्षिका चिंतन चौधरी तथा सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार ने भी अपने विचार रखे और बच्चों की प्रतिभायें देख कर दंग रह गए। अन्त में खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता ने भव्य और अनुशासन में सुंदर क्रीड़ा कराने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ डिबाई के अध्यक्ष डालचंद व उनकी समस्त टीम को बधाई दी और आभार जताया। शुभम कुमार, सुरेंद्र पाल शब्बर रज़ा आदि ने भी अध्यापकों अध्यापिकाओं और समस्त प्रतिभागियों का आभार जताया।