
कासिम अहमद
औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर तालाब के पास बृहस्पतिवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बता दे कि गांव बालका निवासी सचिन 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह बृहस्पतिवार को बाइक से सिकंदराबाद क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वहा से लौटते समय औरंगाबाद-बालका मार्ग स्थित बादशाहपुर तालाब गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सामने की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पास के खेत में जाकर गिर पड़ी।जबकि सचिन का शव सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला।शुक्रवार की सुबह खेतो पर जा रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देख थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहा मौजूद ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त बालका निवासी सचिन के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के तहेरे भाई शिवम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।मृतक ने अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ा है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वाहन का पता लगाया जा रहा है।