छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन की योजना शासन की प्रथमिकताओं में से एक है।
डीजी शक्ति के अंतर्गत गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

इक़बाल सैफी
बुलन्दशहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना डीजी शक्ति के अंतर्गत गौरी शंकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने छात्र-छात्राओं को देश के हित में टेक्नोलॉजी तथा अपनी ऊर्जा का प्रयोग करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास की दृष्टि से खुद को समृद्ध बनाने के लिए भी कहा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और आमजन तक योजनाओं को पहुंचा रही है। छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन की योजना शासन की प्रथमिकताओं में से एक है। इस योजना से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा एवं पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त विकास की और भी योजनाएं हैं जो सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।