Blog
भूमिका राघव मिस व अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल का मिला खिताब
भूमिका राघव मिस व अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल का मिला खिताब
कासिम अहमद
बुलंदशहर: औरंगाबाद क्षेत्र के गाँव लखावटी स्थित के.डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अर्पित ठाकुर व प्रधानचार्य विभा शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया। और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस दौरान कक्षा 12 के छात्रों ने विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को साझा किया और शिक्षकों के प्रति आभार जताया। मिस्टर फेयरवेल अभिषेक को चुना गया। वहीं भूमिका राघव मिस फेयरवेल बनीं।