आधुनिक सुविधाओं के साथ जनपद बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद में स्थापित हुआ पहला आईवीएफ सेंटर।
तीन माह में 48 महिलाओं को इस सेंटर मिला लाभ: डॉ. सोनल अग्रवाल।
ज़ुबैर शाद
सिकन्द्राबाद: नगर के पुराने खुर्जा रोड स्थित डॉ. सोनल अग्रवाल के द्वारा वरदान आईवीएफ सेंटर स्थापित किया गया है। केन्द्र संचालिका डॉ. सोनल अग्रवाल ने एक मुलाक़ात में बताया कि जनपद में यह पहला आईवीएफ सेंटर है। पिछले तीन माह में अब तक 48 महिलाओं को इस सेंटर से लाभ मिला है। सिकंदराबाद में आईवीएफ से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधाएं उनके अस्पताल में उपलब्ध हैं। सिकंदराबाद के आसपास कोई आईवीएफ सेंटर न होने की वजह से यहाँ के मरीजों को दिल्ली एवं नोएडा जाना पड़ता था। डॉ. सोनल अग्रवाल ने सिकंदराबाद में एक अत्याधुनिक तकनीक से उक्त वरदान आईवीएफ सेंटर की शुरुआत की है।
वरदान आईवीएफ सेंटर न सिर्फ जनपद का पहला ऐसा सेंटर है बल्कि तकनीक के लिहाज से भी बहुत बेहतर है, एक छत के नीचे आईवीएफ की सारी प्रक्रिया के अलावा इससे सम्बन्धी किसी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा भी यहाँ उपलब्ध है। इसके अलावा अमेयश अस्पताल बुलंदशहर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विशाल बंसल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैंसर से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने कैंसर से बचाव और उपचार के नवीनतम तरीकों पर चर्चा की। इस मौके पर ऊषा बंसल, गौरव बंसल आदि मौजूद रहे।