पति – पत्नि के टूट रहे प्यार के रिश्तों को मजबूती दे रही महिला सेल में तैनात दरोगा नीमा गौतम
पति - पत्नि के टूट रहे प्यार के रिश्तों को मजबूती दे रही महिला सेल में तैनात दरोगा नीमा गौतम
कासिम अहमद
बुलंदशहर । यूपी पुलिस अपराधियों का तो खात्मा करती है लेकिन जब बात रिश्तों की आती है तो यूपी पुलिस यहां भी सच्ची हितैषी बन रिश्तों की डोर को टूटने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती नजर आती है। पति-पत्नी का रिश्ता ऐसे अटूट रिश्ता है, जिसकी मजबूती ही परिवार की सबसे मजबूत नींव है। अगर परिवार में पति-पत्नी का रिश्ता टूटता है तो इससे पूरा परिवार बिखर जाता है। महिला सेल में तैनात महिला दरोगा नीमा गौतम पति-पत्नी के बीच टूट रहे रिश्तों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। उन्हें इस कार्य में सफलता भी मिल रही है। बीते माह में 51 मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर उन्हें साथ रहने के लिए राजी कर लिया।
बता दें कि बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस स्थित महिला सेल पति- पत्नी के अटूट रिश्ते टूटने से बचाकर परिवार को मजबूत नींव दे रही हैं। महिला सेल में तैनात महिला दरोगा नीमा गौतम ने ऐसे कई जोड़ों के रिश्तों को टूटने से बचाया जो किसी ना किसी विवाद के चलते तालाक तक लेने पर आमदा थे। लेकिन महिला सेल ने समझदारी दिखाते हुए इन जोड़ो को रिश्तों की अहमियत समझाई। और इसमें महिला सेल काफी हद तक सफल रही। बीते माह दिसंबर में करीब 51 मामलों में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर उन्हें साथ रहने के लिए राजी कर लिया।
……………
इन्होंने कहा
पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव के पीछे अक्सर शक, शराब और मोबाइल वजह सामने आती है। जिस वजह से दंपत्ति के बीच तलाक तक कि नौबत आ जाती है महिला सेल बुलाकर दोनों लोगों की काउंसलिंग कराई जाती है। तथा समझा-बुझाकर पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव को दूर कर कर परिवार को मिलाया जाता है । और फिर परिवार को हंसी- खुशी महिला सेल द्वारा विदा कर दिया जाता है।
– नीमा गौतम, कार्यवाहक महिला सेल प्रभारी