कासिम अहमद
बुलंदशहर : औरंगाबाद नगर पंचायत प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर पंचायत की अध्यक्ष सलमा अब्दुल्ला ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर में मेन चौराहा, नगर पंचायत गेट, बस स्टैंड, मेन मार्केट और पीएनबी बैंक, लखवाटी सीएचसी, थाना परिसर, प्राचीन नागेश्वर मन्दिर, कल्याण मंडाप, गौशाला औरंगाबाद, पवसरा मोड़ आदि स्थानों पर लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की गई है। सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है। व नगर पंचायत द्वारा नगर की गौशाला पर गर्म हीटर की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष सलमा अब्दुल्ला ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे।