नए-साल की पूर्व संध्या पर औरंगाबाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
कासिम अहमद
औरंगाबाद – नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि जश्न के नाम पर कोई भी अव्यवस्था न हो। 31 दिसंबर की रात नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। विशेष रूप से हाईवे और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाए और हुड़दंग न करे।
सोमवार की देर शाम एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर औरंगाबाद थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने भारी पुलिस बल के साथ नए साल के पूर्व संध्या पर नगर में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान नगर के जहांगीराबाद चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । वहीं, पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा गया। इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की गई। पुलिस टीम ने संदिग्धों की भी तलाशी ली। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।