महत्वपूर्ण सूचना: 11 जनवरी को बिजली कटौती की सूचना
महत्वपूर्ण सूचना: 11 जनवरी को बिजली कटौती की सूचना

इक़बाल सैफी
सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र जोखाबाद नं0 02 की विद्युत सप्लाई दिनांक 11.01.2026, दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक कुल 4 घन्टे 33 के0वी0 लाईन में नई केबिल डालने का कार्य एवं लाईन व पोल के अनुरक्षण का कार्य प्रस्तावित होने के कारण बॉधित रहेगी। जिस कारण उपकेन्द्र के अन्र्तगत इन्डीस्ट्रयल फीडर AMCO, DADU PIPE, GEOSIS, HI TECH 2,INDUSTRIAL – 1, INDUSTRIAL II, INDUSTRIAL III, PRIME GOLD, SATA SYNTHETIC, VISHAL PIPE III, ग्राम राजारामपुर, सांवली, विशनपुर, किशनपुर, हृदयपुर, मैन हाईवे, जोखाबाद, बाजार माधोदास, कायस्थवाडा, शेखवाडा, गुलावठी अन्डर पास, रामवाडा आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बॉधित रहेगी।

अतः आप सभी विद्युत उपभोक्तओं से अनुरोध है कि अपने सभी दैनिक कार्य विद्युत आपूर्ति बन्द होने से पूर्व कर लें एवं आपूर्ति बॉधित रहने के दौरान धैर्य बनाये रखे। असुविधा के लिए खेद है।





