Blog

भगवान के घर में की थी चोरी अब भुगतनी पड़ेगी सज़ा

भगवान के घर में की थी चोरी अब भुगतनी पड़ेगी सज़ा

फ़िरोज़ मलिक

खुर्जा: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर विगत दिनों मन्दिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग युवक भी शामिल है। दरअसल एसएसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत खुर्जा नगर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर बुधवार सुबह गांव कलन्दरगढी रेलवे फ्लाईओवर के पास से जाने वाले कच्चे रास्ते से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान खुर्जा के गांव सनैता भाईपुर निवासी आकाश पुत्र पप्पू, रिकू पुत्र नरसी के रूप में हुई है। जबकि तीसरा आरोपी बाल अपचारी है। इनके कब्जे से चोरी का मन्दिर का घण्टा (पीतल वजनी करीव 5 किलो) व स्टील की पत्ती वजनी करीव 40 किलो व अवैध तमंचा 12
वोर मय कारतूस नाजायज वरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय के मुताबिक विगत 26 अगस्त को झुण्ड बाबा हनुमान मंदिर में इन्हीं शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज राय उपनिरीक्षक हिमांशू चौधरी, उपेन्द्र यादव, अंजू बघेल व शीशपाल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us