किशोर को पेड़ बांधकर किया अमानवीय व्यवहार पुलिस ने कराया बंधन मुक्त
किशोर को पेड़ बांधकर किया अमानवीय व्यवहार पुलिस ने कराया बंधन मुक्त

इक़बाल सैफी
खुर्जा: चोरी के शक में दुकानदार ने एक किशोर को पेड़ से बांध दिया। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी एक हिंदूवादी संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है। घटना से जुड़े अलग वीडियो भी वायरल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। शनिवार को कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी पर चोरी के शक में एक किशोर को पेड़ से बांध दिया गया। स्थानीय दुकानदार पर किशोर से मारपीट करने का भी आरोप है। पेड़ से बंधे किशोर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें पास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किशोर को बंधन मुक्त कराया। जिसके बाद पीड़ित और आरोपी को पुलिस थाने ले आई। पीड़ित किशोर खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है। वह किसी कार्य से खुर्जा आया था। इस घटना से जुड़ी कुछ वीडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई हैं। मामले में एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। प्रकरण में थाना खुर्जा नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।





