Blog

वाद विवाद प्रतियोगिता में शैफाली पब्लिक स्कूल ने मारी बाज़ी, विजेताओं को किया गया सम्मानित

वाद विवाद प्रतियोगिता में शैफाली पब्लिक स्कूल ने मारी बाज़ी, विजेताओं को किया गया सम्मानित

इक़बाल सैफी

दादरी: मोहन कुंज धर्मशाला में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शैफाली पब्लिक स्कूल की छात्रा एकता राय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। विजेता। छात्रों को चैरिटी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। गौतमबुद्धनगर के दादरी में स्थित मोहन कुंज धर्मशाला में बादलपुर चैरिटी ट्रस्ट द्वारा शनिवार को वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दादरी के विभिन्न स्कूलों से आए 10 एवं 12वीं क्लास के 51 स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग में शैफाली पब्लिक स्कूल की छात्रा एकता राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि डिसेंट पब्लिक स्कूल की युग अग्रवाल ने दूसरा और सेंथ हुड कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा दिव्य कौशिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में शैफाली पब्लिक स्कूल की मिहिर सिंह, रश्मि गर्ग, जी आर ग्लोबल अकैडमी दूसरा और सेंथ हुड कॉन्वेंट स्कूल की साक्षी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान बादलपुर चैरिटी ट्रस्ट द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही यू के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर दादरी क्षेत्र के गढ़मान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us