खुर्जा बी आर सी पर सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण संपन्न
खुर्जा बी आर सी पर सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण संपन्न
![](https://time24news.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0016-780x470.jpg)
खुर्जा – मक़सूद जालिब
स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के उद्देश्य से विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआर सी खुर्जा में बुधवार को संपन्न हुआ । प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार डबराल जी ने पहुंचकर प्रशिक्षण की बारीकियां को समझा और सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा की। प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिक सीरीज,अरमान माड्यूल, सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। इस दौरान मीना मंच का गठन, आत्मरक्षा क्लब, सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं मिशन शक्ति नोडल चिन्तन चौधरी और मास्टर ट्रेनर प्रवीण सिरोही ने प्रदान किया,साथ ही ब्लॉक नोडल गीता देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर द्वारा बताया कि सभी विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके।दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत समस्त यूपीएस कंपोजिट और कस्तूरबा विद्यालय के सुगमकर्ता प्रशिक्षित किए गए । प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग सीमेट प्रयागराज के द्वारा की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पांडे के दिशा निर्देश में एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका शर्मा जी और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ऋचा राणा के नेतृत्व में संचालित हुआ।