Blog

विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट की दूसरी घटना, वीडियो वायरल

विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट की दूसरी घटना, वीडियो वायरल

कासिम अहमद

बुलंदशहर। औरंगाबाद क्षेत्र में उर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट पथराव की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को गांव भावसी में बकायेदारों से बिल वसूलने के साथ कनैक्शन काटने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने गाली गलौंच कर मारपीट कर डाली।जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।ऊर्जा निगम की टीम ने आरोपियो के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।
बता दे कि  मैथना बिजलीघर के जेई रिशु शर्मा के निर्देश पर सोमवार को उर्जा निगम की टीम गांव भावसी में बकायादारों से बिल वसूलने और उनके कनैक्शन काटने के लिये गई थी। टीम के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये और उन्होंने टीम के साथ गाली गलौंच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। मामला यहां तक ही नहीं ग्रामीणों ने उनके सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें ग्रामीण तीन महीने के अंदर जमानत होने की बात कहकर टीम के लोगों को जान से मारने की धमकी देता साफ नजर आ रहा है। ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद उर्जा निगम की टीम गांव से वापस लौट आई। इससे पूर्व गांव पालीबेगपुर में भी उक्त बिजलीघर की टीम के साथ गाली गलौंच और पथराव की घटना हो चुकी है। उर्जा निगम टीम के साथ मारपीट कर अभद्रता करने की यह दूसरी घटना है। पहली घटना में जेई द्वारा तहरीर दिये जाने के बाद भी औरंगाबाद पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिसके कारण उर्जा निगम टीम के साथ मारपीट की घटनाएं लगातर होती जा रही हैं। उर्जा निगम की टीम  ने आरोपियो को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी करके पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us