स्कूल ऑफ द वीक बना उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद
स्कूल ऑफ द वीक बना उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद

कासिम अहमद
औरंगाबाद: इस बार स्कूल ऑफ द वीक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद को शामिल किया गया है। इसमें 535 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें से 234 बालक व 301 बालिकाएं हैं। इसमें 12 शिक्षकों का स्टाफ है और स्कूल 19 पैरामीटर से संतृप्त है।
स्कूल में स्मार्ट टीवी व स्मार्ट पुस्तकालय संचालित हैं। विद्यालय जल्द ही निपुण विद्यालय होने की के लिए कृतिसंकल्पित है, पिछले 2 वर्षों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 2022-23 व 2023-24 में दो छात्रों का चयन हुआ है, गत वर्ष नवोदय विद्यालय में 10 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, प्रत्येक कक्ष में कोनों पर लाइब्रेरी की व्यवस्था है, कक्षा में स्मार्ट टीवी की उपलब्धता, नगर पंचायत के सहयोग से विद्यालय में सोलर इनवर्टर की उपलब्धता, वर्ष 2023 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में तृतीय स्थान प्राप्त कर 2500 की नकद धनराशि प्राप्त की, प्लास्टिक रिवोल्यूशन मॉडल का उत्तम प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी, श्यामपट पर सुविचार लेखन, प्रत्येक दिन का एक शब्द व विशेष दिवस मनाए जाते हैं, जनपद व मण्डल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग व सम्मान प्राप्त किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि इसकी पहल डीएम की ओर से की गई है। बीएसए के अनुसार बीआरसी लखावटी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद की इंचार्ज प्रधानाध्यापक भारती मांगलिक और अन्य शिक्षकों अपनी सकारात्मक सोच और समर्पण की भावना से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया है। प्रधानाध्यापक भारती मांगलिक समेत अन्य शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है कि स्कूल के बच्चे लगातार शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में लगातार प्रतिभाग कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षकों की मेहनत इस तरह कदर रंग लाई कि स्कूल आदर्श विद्यालय बन गया। विद्यालय को स्कूल ऑफ द वीक में शामिल किया गया है।
…………………