21 नवम्बर को जेवर से शुरू करेगा किसान अधिकार बचाओ पदयात्रा
21 नवम्बर को जेवर से शुरू करेगा किसान अधिकार बचाओ पदयात्रा

इक़बाल सैफी
दनकौर : आज दिनांक 5 अक्टूबर को किसान एकता संघ संगठन की पंचायत कैम्प कार्यालय दनकौर पर बलजीत नागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । और संचालन उम्मेद त्यागी ने किया ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश कनारसी ने बताया कि प्रदेश सरकार और प्राधिकरणों का ध्यान किसानों की समस्याओं के समाधान की तरफ नहीं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर, आबादी निस्तारण, 10% विकसित भूखण्ड, युवाओं को रोजगार आदि समस्याएं पिछले लगभग 14 वर्षों से लंबित है। जिसको लेकर पूर्व में काफी आन्दोलन हुए है। लेकिन समस्याओं का समाधान आज तक भी नही किया गया है। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में प्रदेश सरकार व प्राधिकरणों के खिलाफ भारी रोष है। निरन्तर प्राधिकरणों द्वारा किसानों के अधिकारों का शोषण किया जा रहा है। आगामी दिनों में क्षेत्रीय किसानों को साथ लेकर आर – पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों की लंबित पड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किसान एकता संघ संगठन 21 नवम्बर को जेवर से किसान अधिकार बचाओ पदयात्रा शुरू करेगा। यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसानों को पदयात्रा के माध्यम से जागरूक कर यमुना प्राधिकरण पर महापंचायत करेंगे जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा घर वापसी नहीं होगी । पदयात्रा जेवर से चलकर गांवों से होते हुए। रबूपुरा ,दनकौर और यमुना प्राधिकरण के ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय पर 24 नवम्बर को पहुंचेगी और महापंचात की जाएगी ।
इस मौके पर सोरन प्रधान, मनीष नागर, कृष्ण बेसला,उमर प्रधान, आसिफ प्रधान, सतीश कनारसी, विक्रम नागर, वनीश प्रधान, जगत मैनेजर, मोहनपाल, ओमेंद्र खारी, सुमित भाटी, अरुण खटाना, मनोज भाटी, दुर्गेश शर्मा, गंगाराम, सुभाष भाटी, पवन एडवोकेट, छोटे नेताजी, सन्तोष बालियान, सलेक भाटी, अजीत एडवोकेट, पंकज , आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।