होली-रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक: एएसपी ने कहा- शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
होली-रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक: एएसपी ने कहा- शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

कासिम अहमद
बुलंदशहर: औरंगाबाद कस्बा चौकी परिसर में शनिवार को होली और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी रिजुल् कुमार ने की। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज भी मौजूद रहे।
एएसपी रिजुल् कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने चेतावनी दी कि होली पर शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और किसी की सिफारिश नहीं सुनी जाएगी। एएसपी रिजुल् कुमार ने कहा कि त्योहारों को मिलजुल कर मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। जिससे आपसी मेलजोल बढे़। क्षेत्र की एकता की मिसाल कायम हो। उन्होंने कहा कि होली पूर्व नियत स्थानों पर ही रखी जाय। कोई नया स्थान न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए। जिससे कि सौहार्द को बिगाड़ने को रोका जा सके। बैठक में चेयरमैन पिता अब्दुल्लाह कुरेशी, व्यापारी नेता शिवकुमार गुप्ता, नईम कुरेशी, शिवसेना नेता प्रवेश लोधी, पूर्व सभासद रहीसुद्दीन अल्वी आदि मौजूद रहे।