Blog
शिवभक्तों का जत्था कांवड़ लेने के लिये हरिद्वार रवाना
शिवभक्तों का जत्था कांवड़ लेने के लिये हरिद्वार रवाना

कासिम अहमद
औरंगाबाद। 26 फरवरी को फाल्गुन मास की महाशिव रात्रि पर्व के उपलक्ष में गुरूवार को नगर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से शिवभक्तों के जत्थे हरिद्वार से कावंड़ लेने के लिये बोल बम बोल बम उदघोष के साथ रवाना हुए। महाशिव रात्रि पर्व के उपलक्ष में गांव परवाना, ईलना, जाड़ौल, महमूदपुर, जनौरा, चरौरा मुस्तफाबाद, पाली बेगपुर, रजवाना इस्माइला, लखावटी आदि गांवों से शिवभक्तों के जत्थे पूजा अर्चना करने के बाद बोल बम बोल बम उदघोष के साथ हरिद्वार से भगवान शिव की कांवड़ लेने के लिये रवाना हुए।