विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की महत्वपूर्ण सूचना: सिकन्द्राबाद
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की महत्वपूर्ण सूचना: सिकन्द्राबाद

इक़बाल सैफी
सिकंदराबाद – सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के०वी विद्युत उपकेन्द्र तहसील से पोषित देवी मन्दिर पोषक को दो भागों में विभाजित करने का कार्य दिनांक 06.01.2026 को अपरिहार्य कारणों से न होने के कारण कल दिनांक 07.01.2026 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक किया जायेगा जिस कारण एस०डी०एम० कोर्ट, नई तहसील, पुरानी तहसील, बडा बाजार, वैध वाडा, चौधरीवाडा बाजार, ज्ञान लोक कॉलनी, जमाईपुरा, होली मेला रोड, हाई-वे, जेवर बस स्टैन्ड, गददीबाडा, सरावगीवाडा, भटपूरा, टीचर्स कॉलौनी, जी०टी० रोड, पक्का बाग, सिरोधन रोड़, नगरपालिका, छासियावाडा, भाटियावाडा, रामनगर, सरायझाझन, देवी मन्दिर गेट, खत्रीवाडा, खुर्जा रोड, हनुमान चौक, सिकन्द्राबाद कस्बा आदि स्थानों पर विद्युत सप्लाई बाँधित रहेगी।

अतः आप सभी विद्युत उपभोक्तओं से अनुरोध है कि अपने सभी दैनिक कार्य विद्युत आपूर्ति बन्द होने से पूर्व कर लें एवं आपूर्ति बॉधित रहने के दौरान धैर्य बनाये रखे। असुविधा के लिए खेद है।




