हजरत शेख बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय 536 वाँ वार्षिक उर्स शुरू
हजरत शेख बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय 536 वाँ वार्षिक उर्स शुरू

सिकंदराबाद – मक़सूद जालिब
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शेख बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का 536 वां वार्षिक उर्स सोमवार से प्रारंभ हुआ। उर्स का आग़ाज़ जीटी रोड ईदगाह के सामने स्थित दरगाह शरीफ में पवित्र कुरान ख्वानी से किया गया।
शाम को फ़ातेहा के बाद मीलाद शरीफ हुआ और उसके बाद रात्रि में कव्वालियों का शानदार प्रोग्राम हुआ। इस मौके पर अक़ीदतमंदों ने हजरत बाबा बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के मजार मुबारक पर चादर पेश की और अपनी मन्नतें मांगी।अक़ीदतमंदों की ओर से लंगर का भी एहतमाम किया गया। मंगलवार की शाम को मौहल्ला शीशों वाली मस्जिद से परंपरा अनुसार सूफी यामीन जाफ़री, अब्बासी के नेतृत्व में पंखे का शानदार जुलूस निकाला गया जो मौहल्ला रिसालदारान, हनुमान चौक, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट, जीटी रोड होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा जहां पहुंचकर अक़ीदतमंदों ने पंखे को मज़ार मुबारक पर पेश किया।
इस अवसर पर सूफी यामीन जाफ़री,सूफी शरीफ अहमद, सूफी शाकिर गाजी, मुतीब खां, बादशाह मिस्किनी, सूफी हनीफ आदि खासतौर पर मौजूद रहे।