पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, जयकारों से गूंज उठा औरंगाबाद
पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, जयकारों से गूंज उठा औरंगाबाद

कासिम अहमद
बुलंदशहर । औरंगाबाद में कावड़ यात्रा कर रहे शिव भक्तों का औरंगाबाद थाना पुलिस ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। मंगलवार की सुबह से ही थानाध्यक्ष नितीश भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ कावड़ियों के समूह पर थाना परिसर के सामने आगमन पर पुष्प वर्षा की। पुलिस ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों को फल एवं दूध, पानी की बोतलें,दवाइयां इत्यादि वितरित की। शिविर में अचानक पहुंचे एएसपी रिजुल् कुमार ने भी शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा की । वहीं एएसपी रिजुल् कुमार को अपने बीच पाकर कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डीजे की धुन पर थिरकते हुए कांवड़ियों ने भी एएसपी व थाना प्रभारी का अभिनंदन किया। इस बीच शिवभक्तों की ओर से हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष भी सुनाई दिया। इस मौके पर एसएसआई मुनेंद्र शर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज नीटू मलिक, लखावटी चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह, उपनिरीक्षक दानिश रजा, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक अकरम खां, उपनिरीक्षक अंकित यादव, उपनिरीक्षक स्वदेश यादव, विकास चौधरी, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।