Blog

ट्रैक्टर ट्राला की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर ट्राला की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

कासिम अहमद

बुलंदशहर: औरंगाबाद पवसरा मार्ग स्थित गांव जिताका के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राला की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची औरंगाबाद पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
गांव जिताका निवासी शुक्रवार को रोजमर्रा की तरह अपनी साईकिल द्वारा मड़का मंदिर पर जा रहा था। इस दौरान ही एक टेक्टर ट्राला अनामिका शुगर मिल पर गन्ना डालकर वापस औरंगाबाद पवसरा मार्ग से होते हुए गांव हैदराबाद गन्ना केंद्र पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया है कि उस ट्रैक्टर ट्राला में एक और ट्राला जुड़ा हुआ था। पीछे वाला ट्राला टैक्टर ट्राला के हिच से निकल गया। जिससे उसी ट्राला की चपेट में आने से उक्त किसान जतन गुर्जर पुत्र खचेड़ू 48 वर्षीय की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होने के बाद टैक्टर चालक अपने टैक्टर को लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। उधर किसान की मौत होने की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने फोन कर घटना की सूचना औरंगाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मृतक किसान के स्वजन को शासन से आर्थिक दिलाने की मांग रखी है। मृतक किसान ने अपने पीछे एक पुत्री और तीन पुत्रों को छोड़ा है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज का कहना है कि घटना स्थल से ट्राला को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के भतीजे ने टैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us