Blog

समूह गायन प्रतियोगिता में नेहरू सदन अव्वल रहा

समूह गायन प्रतियोगिता में नेहरू सदन अव्वल रहा

कासिम अहमद

बुलंदशहर: औरंगाबाद नगर के मोहल्ला शिवनगर स्थित नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापारी नेता अनिल देशभक्त, विशिष्ट अतिथि रविंद्र गोयल ने मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गायन प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों ने भाग लिया। जिसमें नेहरू सदन प्रतियोगिता में अव्वल रहा।
नगर के नेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित समूह गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल देशभक्त ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई के साथ समूह गायन जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। इस दौरान ही उन्होंने बच्चों की वेशभूषा और अनुशासन देख स्कूल प्रबंधन की प्रशांसा की। इससे पूर्व स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समूह गायन प्रतियोगिता में अशोका, गाँधी, नेहरू एवं टैगोर चारों सदनों ने भाग लिया। जिसमें निर्णायक मंडल ने बच्चों की प्रस्तुति का आकलन कर उनके गाने का ढंग, सुर देख नेहरू सदन को विजयी घोषित किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता रहे छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि, प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा मेडल प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि समेत अन्य सम्मानित लोगों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रश्मि शर्मा और अलका गर्ग ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रिया अग्रवाल, हेमंत गुप्ता, रविन्द्र गोयल, प्रबंधक अंकुर अग्रवाल, अनुज अग्रवाल,सविता शर्मा, वन्दना शर्मा, पंकज कुमार, शिवम रावत, नवीन कुमार, वैशाली रानी, रश्मि, अलका गर्ग आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us