मोहन स्वरूप हॉस्पिटल दादरी में यथार्थ अस्पताल ने शुरू की विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
मोहन स्वरूप हॉस्पिटल दादरी में यथार्थ अस्पताल ने शुरू की विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

इक़बाल सैफी
दादरी, 8 अक्टूबर 2025: यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन ने मोहन स्वरूप अस्पताल, दादरी के साथ मिलकर विशेष कार्डियक ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में यथार्थ अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. कृष्ण यादव, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार, मोहन स्वरूप अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पी.के. धवन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।डॉ. कृष्ण यादव हर बुधवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मोहन स्वरूप अस्पताल में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर एक निःशुल्क कार्डियक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी जैसी जांच और विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श प्रदान किया गया।
डॉ. कृष्ण यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य हृदय रोगों की प्रारंभिक पहचान के प्रति जागरूकता फैलाना है। खराब जीवनशैली, शराब और धूम्रपान से युवाओं में हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप का जोखिम बढ़ रहा है। समय पर जांच से बेहतर उपचार संभव है।”डॉ. अनिल कुमार ने बताया, “यथार्थ अस्पताल उन्नत चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य के बीच की दूरी कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने कई जटिल कार्डियक मामलों का सफल उपचार किया है और विशेष रूप से 25-45 आयु वर्ग को निवारक उपाय अपनाने की सलाह देते हैं।
“डॉ. पी.के. धवन ने कहा, “यथार्थ अस्पताल के साथ यह सहयोग दादरी के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेगा, जिससे स्थानीय लोगों को विश्वस्तरीय हृदय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
“मोहन स्वरूप अस्पताल के ट्रस्टी संजय गोयल ने कहा, हमारा हॉस्पिटल बादलपुर चैरिटी ट्रेट द्वारा मोहन स्वरूप हॉस्पिटल पिछले 15 सालों से क्षेत्र के लोगों को सुविधा दे रहा है।
“यह पहल गुणवत्तापूर्ण हृदय चिकित्सा को सुलभ बनाएगी और कई जिंदगियां बचाने में मदद करेगी।
“यथार्थ अस्पताल की विशेषताएं:
यथार्थ का कार्डियक साइंसेज सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें 24×7 कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्धता, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, टीएवीआई, पेसमेकर इम्प्लांटेशन, और कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित यह 450-बेड वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।यह पहल दादरी में स्वास्थ्य जागरूकता और विश्वस्तरीय कार्डियक देखभाल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।