मिशन शक्ति टीम ने पॉलिटेक्निक में छात्राओं को किया जागरूक
मिशन शक्ति टीम ने पॉलिटेक्निक में छात्राओं को किया जागरूक

फ़िरोज़ मलिक
खुर्जा: शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत टीम ने शनिवार को सेठ गंगादास जटिया पॉलीटेक्निक में पहुंचकर छात्राओं को जागरूक किया गया। महिला अपराध पर रोकथाम के लिए जारी की गई सम्बन्धित हेल्पलाईन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत बुलन्दशहर एसएसपी व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी एसपी सिटी के निर्देशन में खुर्जानगर की मिशन शक्ति टीम शनिवार को सेठ गंगादास जटिया पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंची। जहां संस्थान द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। वहां टीम छात्राओं को महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाईन नं0- 112, 1090, 1076, 1930, 102, 108,1098,181 व थाना खुर्जानगर पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र व साईबर क्राईम आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा आत्मरक्षा संबंधी टिप्स, गुड टच, बैड टच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। बता दें कि बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए भी
मिशन शक्ति व एंटी रोमियों पुलिस टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मुख्य बाजार, चौराहो एवं अन्य भीड भाड वाले स्थानो पर जाकर भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान निरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रशान्त यादव, प्रेमवीर सिंह, प्रीतम सिंह, हर्ष गुप्ता, प्रीती कुमारी, अंजू बघेल व शिखा मौजूद रहे।