Blog

पत्नी की हत्या कर प्रेमी को गोली मारी – खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर में हुई वारदात

पत्नी की हत्या कर प्रेमी को गोली मारी - खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर में हुई वारदात

कासिम अहमद

बुलंदशहर। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बेटी को परीक्षा दिलाने गई पत्नी की पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उसके प्रेमी को भी गोली मारकर घायल कर दिया।घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।वारदात से गांव सन्नाटा पसरा हुआ है।
बता दे कि गांव गंगहारी निवासी नरेश की बीस वर्ष पूर्व अलीगढ़ निवासी सावित्री देवी के साथ शादी हुई थी।शादी के बाद से ही सावित्री का पड़ोसी सरजीत से प्रेम प्रसंग हो गया।करीब दस माह पहले सरजीत सावित्री और उसके दो बच्चों को लेकर फरार हो गया।सोमवार को यूपी बोर्ड की हिंदी विषय का पेपर था।जिसे दिलाने के लिए सावित्री अपने प्रेमी सरजीत के साथ खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर के सर्वोदय इंटर कालेज में गई हुई थी।इस दौरान सावित्री का पति नरेश मौके पर आ धमका और उसने देखते ही पत्नी सावित्री के सिर में गोली मार दी।जबकि एक गोली उसके प्रेमी सरजीत के पेट के पास जा लगी।गोलीकांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।वारदात की सूचना पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहा चिकित्सकों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद,सीओ स्याना दिलीप कुमार,इंस्पेक्टर औरंगाबाद नीतिश भारद्वाज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।बाद में फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से बारीकी से फिंगर प्रिंट्स लिए।एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है।घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us