बंदगी शाह हुसैन दीवान शाह का दो दिवसीय वार्षिक कुल शरीफ से संपन्न
बंदगी शाह हुसैन दीवान शाह का दो दिवसीय वार्षिक कुल शरीफ से संपन्न

सिकंदराबाद – मक़सूद जालिब
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा बंदगी शाह हुसैन दीवान साहब का दो दिवसीय वार्षिक उर्स कुल शरीफ की रस्म के साथ बुधवार को संपन्न हुआ। कुल शरीफ के अवसर पर देश में सुख शांति समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
बता दें कि उर्स का आगाज़ मंगलवार की शाम को दरगाह स्थित मौहल्ला गद्दी वाड़ा में फातेहा और क़ुरान ख्वानी से हुआ। बाद नमाज़ मगरिब इक़बाल खान के मकान खारी कुआँ पर लंगर किया गया। रात्रि में दरगाह अहाते में क़व्वालियों की ख़ास मेहफिल का आयोजन किया गया जिसमें लईक ताज कव्वाल और उनके साथियों ने सूफियाना और आरिफ़ाना कलाम सुनाकर सूफियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उर्स के दूसरे दिन बुधवार की शाम दरगाह में कुल शरीफ़ का एहतिमाम किया गया जिसमें देश में शांति खुशहाली और समृद्धि के के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस अवसर पर दरगाह हाजी बाबा मिस्किन शाह के सज्जादा नशीन सैयद शाह हुसैन मिस्किनी, दरगाह चिश्ती साहब के गद्दी मशीन सूफी मोहम्मद हनीफ , सूफ़ी ज़िकरूल हसन गाज़ी, साबिर हसन गाज़ी, अच्छे मियां, हाफ़िज़ निज़ाम ग़ाज़ी, सूफी शरीफ अहमद, इक़बाल खाँ, इरशाद खाँ, इस्लाम अहमद, शादाब खाँ, मुतीब खाँ, बादशाह मिस्कीनी, आमिर ज़ैदी, अमीर साहब ग़ाज़ी आदि ख़ास तौर पर मौजूद रहे।