ट्रॉली में आलू भरकर विद्युत कार्यालय पहुंचे किसानों ने किया धरना
ट्रॉली में आलू भरकर विद्युत कार्यालय पहुंचे किसानों ने किया धरना

फ़िरोज़ मलिक
खुर्जा: कोल्ड स्टोर का विद्युत कनेक्शन कटने से नाराज कोल्ड स्टोर संचालक काफी किसानों को लेकर चार नंबर बिजली घर पर पहुंच गया। जहां अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसान ट्रॉली में आलू भरकर लाए थे। कोल्ड स्टोर संचालक ने विद्युत अधिकारियों पर गलत बिल बनाने का आरोप लगाया है। खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव करौरा स्थित कोल्ड स्टोर के संचालक मयंक अग्रवाल ने बताया कि उनका विद्युत मीटर जंप करने के कारण वर्ष 2025 के शुरूआती माह में मानक से अधिक रीडिंग लेने लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से साथ ही चेक मीटर लगाने गुहार लगाई। आरोप है कि उसके बाद से ही बिल आना बंद हो गया। चार महीने तक बिल नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने एसडीओ व एक्सईएन को अपनी समस्या से अवगत कराया। पीड़ित के मुताबिक उसने 30 अगस्त को दस लाख, 29 सितंबर को पांच लाख रुपये और 28 अक्टूबर को पांच लाख रुपये ऊर्जा निगम के खाते में जमा करा दिए। इसके बावजूद भी 24 सितंबर को 39 लाख और 30 अक्टूबर को 40 लाख रुपये का बिल बनकर आ गया। पीड़ित का आरोप है कि विभाग द्वारा रीडिंग से अधिक बिल बनाकर भेजा गया। और उसके बाद ऊर्जा निगम ने उनका कनेक्शन काट दिया। कोल्ड स्टोर संचालक के अनुसार उन पर केवल 27 लाख रुपये बकाया है और निगम की ओर से 40 लाख रुपये बताया जा रहा है।
बीते दस दिनों से कनेक्शन बंद रहने के कारण बीज के आलू उपज गए और खराब होना शुरू हो गए। ऐसे में चिंतित किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में आलू भरकर शुक्रवार को एक्सईएन कार्यालय पर पहुंच गए। जहां कार्यालय के दरवाज़े पर आलू की बोरिया रखकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पवन शर्मा, कैलाश बघेल, दिनेश राघव, प्रेमलता ठाकुर, दीपक पुंडीर, यामीन खान, राहलु राघव, प्रवीन राघव, अखिलेश, सोमवीर, सुनील, संदीप, मुनेश, पंकज, प्रेम चंद, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
…..
धरना प्रदर्शन की सूचना पर अधिशासी अभियंता राजीव आर्य धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कोल्ड स्टोर संचालक से मौके पर सभी बकाया जमा करने को कहा। लेकिन अधिकारी सही रीडिंग और बकाया स्पष्ट नहीं बता सके। दोपहर करीब ढाई बजे अधिशासी अभियंता ने छह दिनों में जांच कर सही बकाया बताने का आश्वासन दिया। साथ ही कोल्ड स्टोर का कनेक्शन जुड़वा दिया गया। आश्वस्त हुए किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। यह धरना प्रदर्शन करीब ढाई घंटे तक चला।





